भारत ने अग्नि-5 सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया. मिसाइल को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया था. इस मिसाइल की मारक क्षमता 5000 किमी बताई जा रही है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस मिसाइल को आज शाम 7.50 बजे लॉन्च किया गया है. अग्नि 5 का वजन 50 हजार किलोग्राम है. इसकी लंबाई 17.5 मीटर और व्यास 2 मीटर है। इस मिसाइल को 1500 किलो वजनी न्यूक्लियर वॉरहेड पर लगाया जा सकता है.
मिसाइल में तीन चरणों वाला रॉकेट बूस्टर है, जो ठोस ईंधन पर उड़ता है। इसकी गति ध्वनि की गति से 24 गुना अधिक है यानी यह एक सेकेंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है. भारत ने ऐसे समय में इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है जब चीन के साथ सीमा पर डेढ़ साल से अधिक समय से तनाव चल रहा है. उधर, पाकिस्तान से लगी सीमा पर संघर्ष विराम जारी है, लेकिन पड़ोसी देश आतंकियों को भेजकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है.