बिहार के गया में छात्रों ने ट्रेन को किया आग के हवाले, कई जगहों पर धांधली को लेकर प्रदर्शन जारी

आक्रोशित छात्रों ने भभुआ- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के बोगी में भी आग लगा दी. घटनास्थल पर गया के एसएसपी आदित्य कुमार के अलावा आरपीएफ एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी मौजूद है.

यूपी-बिबार के उग्र प्रदर्शनों के बाद रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड(RRB) ने RRB NTPC CBT 2 और Group D CBT 1 परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है. रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनिमितताओं के विरोध में छात्रों ने बिहार की राजधानी पटना, सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर में बवाल किया था. छात्रों का प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन जारी है. 

ये भी पढ़ें:- बोर्ड ने रद्द की एनटीपीसी, ग्रुप डी परीक्षाएं, ये है वजह

कल यानि मंगलवार के दिन सीतामढ़ी में छात्रों ने काफी ज्यादा तोड़फोड़ किया था, जिसके बाद पुलिस बल ने हवाई फायरिंग की और भीड़ को हटाया. प्रदर्शन को देखते हुए आज सुबह एनटीपीसी और ग्रुप डी की परिक्षा को रेलवे ने स्थगित कर दिया, लेकिन फिर भी छात्रों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है.

राजपथ पर शानदार फ्लाई पास्ट, PM मोदी ने भी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पहुंच कर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

आज गया रेलवे स्टेशन पर छात्रों ने पैसेंजर ट्रेन को आग से झुलसा दिया. जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम को वहां बुलाया गया है. इसके साथ-साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस को भी छात्रों ने मिलकर भारी क्षति पहुंचाई है. आक्रोशित छात्रों ने भभुआ- पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के बोगी में भी आग लगा दी. घटनास्थल पर गया के एसएसपी आदित्य कुमार के अलावा आरपीएफ एवं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी मौजूद है, लेकिन फिर भी छात्रों के तरफ से हंगामे पर लगाम नहीं लग पा रहा है.

ये भी पढ़ें:- इस साल के गणतंत्र दिवस पर किए गए कई बदलाव, जानिए क्या होगा खास

इसी बीच आज गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर विरोध कर रहे छात्रों ने पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोककर झंडा फहराया और राष्ट्रीय गान भी गाए. छात्रों ने आरेप लगाया है कि रेलवे आरआरबी औऱ एनटीपीसी के रिजल्ट में बहुत बड़ी धांधली हुई है और अलके साथ-साथ सीबी-2 को बटाने की भी मांग की है.