एडोल्फ हिटलर को कौन नहीं जानता है भला? जी हां, तानाशाही और दहशत का दूसरा नाम एडोल्फ हिटलर था. एडोल्फ हिटलर को इतिहास का सबसे क्रूर नेता कहा जाता है. हिटलर के कारण करोड़ों ज़िंदगियों को ज़िंदा दफ़न कर दिया. आज भी हिटलर के नाम से लोग ख़ौफ़ खाते हैं. खैर, जनकारी के लिए आपको बता दूं कि आज हम हिटलर के बारे में कतई बात नहीं करेंगे, बल्कि उसके टेलीफोन के बारे में बात करेंगे. जी हां. हिटलर के पास एक लाल टेलीफोन भी था. वो टेलीफोन बहुत ही ख़तरनाक़ था. जब भी हिटलर उस टेलीफोन को उठाता था, लोग सहम जाते थे. आगे बढ़ने से पहले इस तस्वीर को देख लेते हैं.
ये वही टेलीफोन है, जिसका इस्तेमाल हिटलर ने करोड़ों यहूदियों को मारने के लिए किया था. यह टेलीफोन हिटलर के बंकर से बरामद हुआ था, जो एक डिब्बे में साल 1945 से बंद था. जानकारी के मुताबिक़ इस टेलीफोन की नीलामी होगी. जानकार बताते हैं कि इस फोन की नीलामी की कीमत 2-3 लाख डॉलर के आस-पास होगी.
इस फोन को Wehrmacht ने हिटलर को भेंट किया था. ये फोन सिमन्स कंपनी का काले रंग का बैकलाइट फोन है, जिसको बाद में लाल रंग से पेंट कर दिया गया था.
हिटलर से डरने वाले लोगों के लिए ये लाल रंग का टेलीफोन ही ख़तरनाक लगता होगा.