महाराष्ट्र में दो गुटों में झड़प के बाद जमकर पत्थरबाजी, पुलिस वाहन को फूंका

पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने पीटीआई से कहा हम नहीं जानते कि हमले में शामिल 500 से 600 की संख्या वाले लोग कौन थे. यह कुछ युवकों के बीच झड़प के बाद शुरू हुआ.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में दो गुटों में आपस में भीड़ जाने के बाद 500 कि अधिक लोगों की भीड़ ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, यह घटना बुधवार रात किराडपुरा में हुई. जहां एक राम मंदिर हैं. इस मंदिर पर राम नवमी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है.

पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने पीटीआई से बातचीत में कहा हम नहीं जानते कि हमले में शामिल 500 से 600 की संख्या वाले लोग कौन थे. यह कुछ युवकों के बीच झड़प के बाद शुरू हुआ. उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि भीड़ की घटना लगभग एक घंटे तक चली  राम मंदिर सुरक्षित है. इस घटना में सात वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं. 

सांसद इम्तियाज जलील की प्रक्रिया सामने आई

इस मामले को लेकर सांसद इम्तियाज जलील की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा, नशा करने वाले लडकों ने आतंक मचाया है. पुलिस घटनास्थल पर देरी से पहुंची. कोई सीनियर अधिकारी नहीं था. इसकी डिटेल जांच होनी चाहिए. यह घटना निंदनीय है.