इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. स्टोक्स का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने वनडे प्रारूप में 3 शतक और 21 अर्धशतक के साथ 74 विकेट भी लिए हैं. इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी को महंगी कारों का बहुत शौक है और उनके पास कई कारें हैं. स्टोक्स की सालाना कमाई करीब 8 करोड़ रुपये है.
स्टोक्स क्रिकेट से ब्रेक लेकर छुट्टी पर चले गए हैं. पत्नी के साथ-साथ वह बच्चों को भी पूरा समय देते हैं. Stokes के पास Mercedes AMG GT 63 के साथ-साथ एक Range Rover भी है. उनके पास ऑडी भी है. स्टोक्स बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं. उन्होंने साल 2017 में क्लारा रैटक्लिफ से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं.