गिलहरी का दिखा भयानक रूप, सांप को दबोचा

इस वायरल वीडियो को IFS अफसर सुशांत नंदा ने ट्वीटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि "अगर आपने किसी गिलहरी को सांप को उल्लासपूर्वक निगलते नहीं देखा होता.

दुनिया में कई अजीबो-गरीब चीजें हमें देखने को मिलती है. कुछ ऐसी चीजें हमारे सोच से भी ऊपर है. ऐसा ही आश्चयचकित करने वाला विडिओ सोशल मीडिया पर देखने को मिला है. इस वीडियो में एक सांप की लड़ाई एक गिलहरी से हो गयी. और यह लड़ाई जब खत्म हुआ तो इसका नतीजा कुछ ऐसा था की आप देखने के बाद दंग रह जाओगे.

इस वायरल वीडियो को IFS अफसर सुशांत नंदा ने ट्वीटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि "अगर आपने किसी गिलहरी को सांप को उल्लासपूर्वक निगलते नहीं देखा होता, तो इसे देखिए...

जीवन और प्रकृति".

इस वीडियो में कुछ ऐसा दिख रहा है कि गिलहरी अपने पंजों से सांप के मुँह को खरोंजती है. इसके बाद गिलहरी ने अपने पंजे से सांप को पकड़ा और अपने दातों से कुतर दी. इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है.