भारत की जूनियर चयन समिति ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड 2022 के लिए टीम की घोषणा कर दी है. यह टूर्नामेंट 14 जनवरी से 5 फरवरी 2022 तक वेस्टइंडीज के चार देशों में खेला जाएगा. इस बार इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. उन्होंने चार बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत ने साल 2000, 2008, 2012 और 2018 में ट्रॉफी जीती है. 2016 और 2020 में उपविजेता रहा था.
ये भी पढ़े :झारखंड के युवक ने किया कमाल, घर पर बनाई इलेक्ट्रिक स्कूटी
हरनूर सिंह पन्नू, अंगकृष रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश धूल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजनाद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारेख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स.