देश के लिए जान न्योछावर कर देने वाले वीर पुत्र आजाद की पुण्यतिथि पर विशेष

27 फरवरी, 1931 को, आजाद ने अल्फ्रेड पार्क में अपना और सुखदेव राज का बचाव करते हुए तीन पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी और कई अन्य को घायल कर दिया.

'आजाद' के नाम से लोकप्रिय चंद्रशेखर का जन्म 23 जुलाई, 1906 को हुआ था. उनका जन्म पंडित सीताराम तिवारी और जागरण देवी के घर भावरा गांव में हुआ था, जिसे आज मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के नाम से जाना जाता है. आज इस महान देशभक्त का 91वीं पुण्यतिथि है. आइए जानते है, इनके बारे में कुछ रोचक तथ्य.

ये भी पढ़ें:- BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का Twitter अकाउंट हैक

ये भी पढ़ें:- IND vs SL: क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा भारत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद पार्क कर दिया गया है. इसके अलावा कई स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक संस्थान भी उनके नाम पर हैं.