साउथ एक्टर राम चरण बनने वाले है पिता, फैंस को दी जानकारी

राम चरण साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वह अपनी फिल्मों की वजह से काफी चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन फिलहाल उनके चर्चा में आने की वजह बेहद खास है.

राम चरण साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वह अपनी फिल्मों की वजह से काफी चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन फिलहाल उनके चर्चा में आने की वजह बेहद खास है. राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला गर्भवती हैं. राम चरण ने सोशल मीडिया पर इस बारे में आधिकारिक घोषणा की है. बता दें कि अभिनेता शादी के 10 साल बाद पिता बनने वाले हैं. तेलुगु सुपरस्टार के फैंस के लिए यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)


हनुमान जी की फोटो

साल 2023 राम चरण के लिए बेहद खास रहने वाला है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें हनुमान जी की फोटो बनी हुई है. पोस्ट में लिखा है- 'श्री हनुमान जी की कृपा से, हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि राम चरण और उपासना अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. 

10वीं सालगिरह मनाई

बता दें कि जुलाई में राम चरण और उपासना ने इटली में अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई थी. कॉलेज में राम चरण और उपासना एक दूसरे से मिले. दोनों ने एक साल तक डेट करने के बाद 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंध गए. जुलाई में उपासना के प्रेग्नेंट होने की काफी चर्चा थी लेकिन उपासना ने कहा कि उन्हें अभी बच्चा नहीं चाहिए और लोगों को उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए.