कोरोना (Coronavirus) के दौरान मसीहा बनने का काम सोनू सूद ने बखूबी किया है, उन्हें सभी लग रियल लाइफ सुपरहीरो के तौर पर अब जानते हैं. आम नागरिक से लेकर सेलिब्रिटी तक सोनू सूद (Sonu Sood) से मदद मांग रहा है. इसी को लेकर सोनू सूद ने ट्वीट तक किया है. वही, इन सबके बीच एक लड़की ने सूद चैरिटी फाउंडेशन को 15000 रुपए का दान दिया है.
Coronavirus: देश में एक बार फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में हुई 4,126 मौतें
एक्टर सोनू सूद ने खुद इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर उस लड़की की तस्वीर शेयर की है. साथ ही उनके बारे में खुलकर बताया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि बोड्डू नागा लक्ष्मी, एक दिव्यांग लड़की और यूट्यूबर हैं.आंध्रप्रदेश के एक छोटे गांव वरीकुंटापाडू की रहने वाली लक्ष्मी ने सूद फाउंडेशन में 15000 रुपए दान में दिए हैं. ये पैसे उनकी पांच महीने की पेंशन हैं. मेरे लिए वे सबसे अमीर भारतीय हैं.आपको किसी का दु:ख देखने के लिए आंखों की जरूरत नहीं होती है. ये एक असली हीरो हैं.
इस वक्त ये ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. लोग इस पर जबरदस्त तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस मदद के बाद ही सोनू सूद से कई लोगों ने पूछा कि उनके फाउंडेशन में वो किस तरह से मदद कर सकते हैं. वही, हाल ही में क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी ट्विटर पर सोनू सूद से मदद मांगी थी. जिसके बाद सोनू सूद ने उनकी मदद की तो भज्जी ने सोशल मीडिया पर उनका शुक्रिया अदा किया था.
आने वाले दिनों में भारत में सामने आ सकते हैं Corona के नए वेरिएंट, WHO ने जताई चिंता
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं. क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ट्विटर पर सोनू सूद से मदद मांगी थी. उन्होंने ये मदद कर्नाटक के एक मरीज के लिए मदद मांगी थी. हरभजन सिंह ने ट्वीट किया था कि 1 रेमेडिसविर इंजेक्शन की जरूरत है. अस्पताल का नाम बसप्पा है और यह कर्नाटक में स्थित है. उनके ट्वीट को देखने के बाद सोनू सूद ने जवाब दिया, 'भज्जी, इंजेक्शन पहुंच जाएगा.