अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' में दर्शकों को अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की तिकड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म का गाना 'आइला रे आइला' कुछ देर पहले रिलीज़ किया गया है. रिलीज़ होते ही गाना यूटयूब पर छा गया है. दर्शकों को गाना बेहद पसंद आ रहा हैं. गाने में अक्षय कुमार रणवीर सिंह के संग जमकर कमर मटकाते हुए नज़र आ रहे हैं. साथ ही अजय देवगन की धुआदार एंट्री भी लाजवाब रही.
ये भी पढ़ें- Breaking: मन्नत पर NCB की छापेमारी, एक्ट्रेस अन्नया पांडे के घर की भी तलाशी जारी
देखें वीडियो
गाना रिक्रिएट
आपको बता दें गाना 'अइला रे अइला' अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा से लेकर रिक्रिएट किया गया है. गाने में अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' की ट्यून को भी जोड़ा गया है वहीं रणवीर सिंह के गाने 'मल्हारी' के डांस स्टेप भी लिए गए हैं. गाने में तीनों की जोड़ी बेहद कमाल लग रही है. गाना पुलिस थीम पर ही बेस्ड है.