एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने आज यानी 20 अगस्त 2022 को एक बेटे को जन्म दिया है. काफी समय से सोनम की प्रेग्नेंसी और उनकी डिलीवरी को लेकर बातें चल रही थीं. आपको बता दें कि यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर सोनम, आनंद या उनके परिवार से नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस के जरिए सामने आई है. आइए जानते हैं बेटे को जन्म देने के बाद सोनम कैसा महसूस कर रही हैं और उनके क्या विचार है.
कई रिपोर्ट्स आ रही थीं जिनमें कहा जा रहा था कि सोनम कपूर, जो अपनी प्रेग्नेंसी की आखिरी तिमाही में हैं, अगस्त में बच्चे को जन्म दे सकती है. सोनम और आनंद के फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि 20 अगस्त 2022 को सोनम ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है और वे बेहद खुश है.
आपको बता दें कि इस बात को सबसे पहले रणबीर कपूर की मां एक्ट्रेस नीतू कपूर ने शेयर किया है और अपने नाना-नानी अनिल कपूर और सुनीता कपूर को भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बधाई दी है. उन्होंने कहानी पर एक मैसेज शेयर किया है, जो सोनम और आनंद का है.