इंस्टाग्राम क्वीन का खिताब जीतने लायक स्मृति ईरानी, पोस्ट्स को देखकर नहीं रुकेगी हंसी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आज जन्मदिन है. आइए इस खास मौके पर हम देखते हुए उनके कुछ ऐसे शानदार पोस्ट जिसे देखकर नहीं रोक पाएंगे आप अपनी हंसी.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जब भी बात की जाती है तो एक दमदार राजनीति छवि के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए हुए उनकी छवि हम सभी के दिमाग में आती है. आज उनके लिए बेहद ही खास दिन है. 23 मार्च को वो अपना जन्मदिन मना रही है. उनका टेलीविजन से लेकर राजनीति तक का सफर कितना शानदार रहा है. साथ ही वो विवादों में कितनी घिरी रही है वो हम सभी लोग जानते हैं. लेकिन हम में से बहुत कम लोग ऐसे हैं जिन्हें ये पता है कि स्मृति ईरानी ने 21 साल की कम उम्र में ब्यूटी पेजेंट फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था. वैसे देखा जाए तो स्मृति ईरानी अपनी एक और चीज के चलते लोगों के बीच सुर्खियों में बनी रहती है. वो कोई नहीं बल्कि उनके मजेदार पोस्ट हैं. जी हां, कई पोस्ट ऐसे हैं जिसमें वो खुद का मजाक बनाती हुई नजर आती है. आइए एक-एक करके नजर डालते हैं उन तमाम पोस्टों पर यहां.


1. गूगल बाबा का दिया ज्ञान

 हाल ही में उनके लेस्ट पोस्ट में यदि नजर डाली जाए तो उन्होंने उसमें अपनी एक बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने उसके साथ जो कैप्शन लिखा है वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. कैप्शन में उन्होंने लिखा,  "मुस्कुराते रहो, एक दिन जीवन आपको दुखी करते-करते थक जाएगा. गूगल बाबा का ज्ञान." उनके पोस्ट और कैप्शन लोगों का ध्यान अच्छी तरह से खींच रहे हैं.


2. पढाई का नाम प्यारी

वहीं, स्मृति ईरानी एक पोस्ट जो 13 मार्च को शेयर किया था उसमें वो एक प्लेन में कुछ पेपर्स पर लिखती हुई नजर आ रही है. उन्होंने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- कौनन कहते हैं होमवर्क सिर्फ स्कूल में होता है. पढ़ाई का नाम प्यारी. इस में चली गई आधी उम्र हमारी. लेकिन आधी का मतलब 50 साल नहीं.


3. 'जब साडा कुत्ता 'टॉमी' नहीं शेरू है

स्मृति ईरानी ने एक फोटो और शेयर की थी, जिसमें उनके साथ उनका कुत्ता नजर आ रहा था. उनके इस पोस्ट को लोगों ने काफी पसंद किया. उनका पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा था. ऐसा इसीलिए क्योंकि उन्होंने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'जब साडा कुत्ता 'टॉमी' नहीं शेरू है.' 


4. डोंट एंग्री मी लुक 

वही, स्मृति ईरानी ने अपना गुस्से वाला लुक भी बचपन का और अब का लोगों के बीच कुछ इस तरह से पोस्ट के जरिए रखा. उन्होंने कैप्शन के साथ लिखा," ताजा मंगलवार के शुभ अवसर पर मैं आपके सामने इंट्रोड्यूस कर रही हूं डोंट एंग्री मी लुक रिश्तों के रुप भले ही बदल जाए हाव भाव नहीं बदलते हैं.'


5. कब खत्म होगा 2020

वैसे एक पोस्ट स्मृति ईरानी ने ऐसा शेयर किया था जोकि हर एक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है. दरअसल कोरोना से हम सभी इतने परेशान हो गए थे कि बस यहीं चाहते थे कि भगवान कैसे-तैसे करके ये 2020 बस जल्दी खत्म हो. उसी से जुड़ा हुए एक पोस्ट स्मृति ईरानी ने कुछ इस अंदाज में पोस्ट किया.