A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: fopen(/var/lib/php/sessions/ci_sessionf3bnntfgc91k3ujb114k0mh2v0l13re9): failed to open stream: No space left on device

Filename: drivers/Session_files_driver.php

Line Number: 172

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

A PHP Error was encountered

Severity: Warning

Message: session_start(): Failed to read session data: user (path: /var/lib/php/sessions)

Filename: Session/Session.php

Line Number: 143

Backtrace:

File: /var/www/html/application/core/MY_Controller.php
Line: 7
Function: __construct

File: /var/www/html/application/controllers/Home.php
Line: 12
Function: __construct

File: /var/www/html/index.php
Line: 315
Function: require_once

 पानी को लेकर हुई लड़ाई में महिला का गला कटा, पति का हाथ कटा

पानी को लेकर हुई लड़ाई में महिला का गला कटा, पति का हाथ कटा

श्याम कला अपने परिवार के साथ दलित एकता कैम्प के झुग्गी में रहती है. 26 अप्रैल की सुबह लगभग 6:00 बजे श्याम कला अपने घर के बाहर पानी भर रही थी.

दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में पानी भरने को लेकर हुए झगड़े में एक महिला की गला काट कर हत्या कर दी गई. आरोपी ने उसे छुड़ाने गई महिला के पति का हाथ भी काट दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 6 टीमों का गठन किया है और हर जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : IPL 2022: आरआर और आरसीबी के बीच होगी आज कांटे की टक्कर

आपको बता दें श्याम कला अपने परिवार के साथ दलित एकता कैम्प के झुग्गी में रहती है. 26 अप्रैल की सुबह लगभग 6:00 बजे श्याम कला अपने घर के बाहर पानी भर रही थी. उसी वक्त घर के सामने रहने वाला पड़ोसी अर्जुन और उसके परिवार के साथ पानी भरने को लेकर झगड़ा हो गया. पड़ोसी अर्जुन पहले से भी अपराधी गतिविधि में लिप्त था.


पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 6 टीम बनाई है और हर जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लोगों को धमकी देते हुए आरोपी अर्जुन ने कहा, 'अगर किसी ने पुलिस को कॉल की या इनके झगड़ों के बीच में आया तो वह उन्हें भी जान से मार देगा.' एक तरफ मृतक महिला का बेटा यह आरोप लगा रहा है कि महज पानी भरने को लेकर हुए विवाद में उसकी मां की हत्या कर दी गई, वहीं दूसरी तरफ यहां रहने वाले लगभग सभी लोग आरोपी अर्जुन और उसके परिवार के खौफ के बारे में बता रहे हैं.