साउथ एक्टर राम चरण के परिवार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उनकी बहन और तेलुगु फिल्म एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला अपने पति से तलाक लेने जा रही हैं. उन्होंने चैतन्य जोनालागड्डा से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दी है.
मिलकर अलग होने का फैसला
साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि दोनों ने मिलकर अलग होने का फैसला किया है. पिछले कई महीनों से खबरें आ रही थीं कि दोनों के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. दोनों के अलग होने की अफवाहें भी उड़ रही थीं. दोनों दो साल पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे.
A post shared by Niharika Konidela (@niharikakonidela)
तलाक के कागजात दाखिल
अब यह आधिकारिक हो गया है कि निहारिका कोनिडेला अब अपने पति चैतन्य जोनालागड्डा के साथ नहीं रह रही हैं. वह और उनके पति अलग रह रहे हैं और अब तलाक के लिए अर्जी दी है. निहारिका कोनिडेला ने कुकटपल्ली कोर्ट में तलाक के कागजात दाखिल किए हैं. कागजात में उन्होंने जज से पति चैतन्य जोनालागड्डा को तलाक देने की मांग की.