श्रद्धा वॉलकर हत्या केस में बड़ी जानकारी सामने आई है. पुलिस टीम को जंगलों में मिले अवशेष से श्रद्धा के पिता का DNA मैच हो गया है और इस बात की पुष्टी हो गई है कि श्रद्धा कि हत्या की गई. पुलिस ने बताया कि पुलिस को जो आरी मिली थी उस पर श्रद्धा के बॉडी काटने के निशान मिले हैं. हलांकि यह जानकारी फॉरेसिंक टीम ने दिल्ली पुलिस को मौखिक रुप से दी है. अभी पूरी रिपोर्ट आने में समय है.
श्रद्धा के पिता का डीएनए मैच
गौरतलब है कि आरोपी आफताब के कबूल नामे के बाद दिल्ली पुलिस को छानबीन के बाद महरौली के जंगलों में कई हड्डियों मिली. इन हड्डियों को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया था. इन हड्डियों के डीएनए मिलाने के श्रद्धा के पिता का ब्लड सैंपल लिया गया था. फॉरेसिंक लैब के सूत्रों ने बताया कि कुछ हड्डियों से श्रद्धा के पिता का डीएनए मैच हो गया. हालांकि फोरेंसिक टीम अभी जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़ो का अभी भी जांच कर रही है. लेकिन अभी तक कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार, छलनी होते जिस्म, खून से सन गई आर्थिक राजधानी, जानिए 26/11 हमलों की कहानी
आरोपी का चल रहा है पॉलीग्रीफी टेस्ट
बता दें कि श्रद्धा का हत्या पुलिस हिरासत में हैं और उसका पॉलीग्राफी चल टेस्ट चल रहा है. पॉलीग्राफी टेस्ट से पता से सच और झूठ का पता लगाया जाता है कि कोई भी आदमी जिससे सवाल किया जा रहा है, वह सही बोल रहा है या नहीं. इसके द्वारा रक्तचाप, नब्ज और सांस की दर जैसी शारीरिक गतिविधियों को रिकार्ड किया जाता है और इन आंकड़ों का इस्तेमाल यह पता लगाने में किया जाता है कि व्यक्ति सच बोल रहा है या नहीं.