फ्रांस में दिल दहलाने वाली घटना, अंधाधुंध चाकूबाजी में बच्चे घायल

फ्रांस के एनेसी शहर में अंधाधुंध चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है. सुरक्षा सूत्र के मुताबिक चाकूबाजी की इस घटना में छह बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए.

फ्रांस के एनेसी शहर में अंधाधुंध चाकू से हमला करने की घटना सामने आई है. सुरक्षा सूत्र के मुताबिक चाकूबाजी की इस घटना में छह बच्चों समेत सात लोग घायल हो गए. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत है. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि अपराधी ने इस खौफनाक घटना को अंजाम क्यों दिया.

बच्चों के समूह पर हमला

सुरक्षा सूत्रों ने गुरुवार को एएफपी को बताया कि फ्रांस के आल्प्स के एनेसी शहर में सामूहिक चाकूबाजी में छह बच्चों सहित कुल सात लोग घायल हो गए. गुरुवार को सुबह 9:45 बजे शहर में एक झील के पास एक पार्क में चाकू से लैस एक व्यक्ति ने तीन साल की उम्र के बच्चों के एक समूह पर हमला किया. एक सुरक्षा सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर यह जानकारी दी.

तीन की हालत गंभीर

एक सुरक्षा सूत्र ने एएफपी को बताया कि पीड़ितों में से कम से कम तीन की हालत गंभीर है. फ्रांस के प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. इस घटना के बाद सांसदों ने संसद में एक मिनट का मौन रखा.