नेपाल की राजनीति में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. नेपाली कांग्रेस के नेता शेर बहादुर देउबा को नेपाल की राष्ट्रपति ने देश का अगला प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि आज शाम 5 बजे शेर बहादुर देउबा शपथ ग्रहण कर सकते हैं. ये सियासी हलचल अभी नहीं बल्कि काफी वक्त से चल रही है.
इन सभी चीजों से पहले सुप्रीम कोर्ट की ओर से नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को एक बड़ा झटका लगा था. दरअसल कोर्ट ने केपी शर्मा ओली को पद मुक्त कर शेर बहादुर देउबा को पीएम नियुक्त करने का राष्ट्रपति को आदेश दे दिया था. जोकि अपने आप में बड़ी बात थी. कोर्ट ने संसद विघटन के राष्ट्रपति के फैसले को लगातार दूसरी बार रद्द कर दिया था.