Big Boss OTT के प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने अपनी लाइफ के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है. सन 2000 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मोहब्ब्तें' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत करने वाली शमिता शेट्टी और एक्टर राकेश बापट के बीच दर्शकों को बिग बॉस OTT प्लेटफॉर्म पर काफी नज़दीकियां देखने को मिलीं लेकिन पिछले वीकेंड के वार के बाद से दोनों सेलेब्स में कुछ मनमुटाव चल रहा हैं. जिसके चलते दोनों ने शो में एक दूसरे से दूरी बना ली है. दरअसल घर में निशांत और प्रतीक बार बार एक ही मुद्दा उठा रहे हैं कि शमिता राकेश को काफी डॉमिनेट करती हैं. इस बात पर शमिता भड़क गई और उनकी नाराज़गी इस बात पर ज्यादा थी कि राकेश ने निशांत और प्रतीक की बात पर कुछ रिएक्ट नहीं किया. वहीं अपनी दोस्त नेहा (Neha Bhasin) से बातचीत के दौरान शमिता ने अपने बारे में एक खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब वो महज़ 18 साल की थी तब उन्होंने अपने पहले बॉयफ्रेंड को एक कार एक्सिडेंट में खो दिया. इस हादसे के बाद शमिता गहरे सदमे में चली गई थी. उनके बॉयफ्रेंड का उन्हें अचानक यूं छोड़ कर चले जाना उनके लिए बहुत दुखदायी रहा. यही वजह है कि एक्ट्रेस इतनी संवेदनशील हो गई है.