ट्रेन में जुगाड़ लगाकर मस्त निंद फरमाता शक्स

ADG के इस पोस्ट पर लगभग 40 हजार लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रिट्विट किए गए है, वहीं हजारों कमेंट्स भी इस पोस्ट पर किए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के ADG नवनित सेकेरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शोयर की है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति ट्रेन पर बैठे-बैठे एक अलग अंदाज में ही सो रहा है. उस आदमी के इस कला पर ADG ने फोटो के ऊपर लिखा है:- "मेरे पास इस जुगाड़ के लिए कोई शब्द नहीं है." इसके साथ उन्होंने हैशटैग में अतुलनीय भारत डाला. 

ये भी पढ़ें:- लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ CBI का नया भ्रष्टाचार का मामला, जानिए पूरा मामला 

दरअसल ट्रेन में सफर कर रहा शक्स मस्त बैठकर गमछा के एक छोर को अपने माथे पर लगा कर और दूसरे छोड़ को ऊपर सामान रखने वाले रैक के रौड में बांधकर अपने सिर को सहारा दिया हुआ है. अनोखे अंदाज और जुगाड़ लगाकर यह शक्स आराम के मुद्रा में सोया हुआ है.

ये भी पढ़ें:- जरीन ने इस्तांबुल में फहराया तिरंगा, जीता महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ADG के इस पोस्ट पर लगभग 40 हजार लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रिट्विट किए गए है, वहीं हजारों कमेंट्स भी इस पोस्ट पर किए गए हैं.