दिल्ली की नई मेयर बनी शैली ओबरॉय, मनीष सिसोदिया ने दी बधाई

दिल्ली को नया मेयर मेयर मिल गया है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय को दिल्ली का नया मेयर चुन लिया गया है. सिविक सेंटर में बुधवार को चौथी बैठक में पार्षदों की वोटिंग के बाद शैली ओबेरॉय को विजेता घोषित किया गया.

दिल्ली को नया मेयर मेयर मिल गया है. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबरॉय को दिल्ली का नया मेयर चुन लिया गया है. सिविक सेंटर में बुधवार को यानी की आज चौथी बैठक में पार्षदों की वोटिंग के बाद शैली ओबरॉय को विजेता घोषित किया गया. बता दें कि एमसीडी मेयर चुनाव के लिए कुल 266 वोट पड़े. आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबरॉय के पक्ष में 150 जबकि भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार रेखा गुप्ता के पक्ष में 116 वोट पड़े. बुधवार सुबह 11 बजे के बाद दिल्ली नगर निगम (MCD) के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए सिविक सेंटर में वोटिंग शुरू हुई. मेयर डिप्टी मेयर के अलावा स्थायी समिति के छह सदस्यों के लिए भी वोटिंग हुई. 


मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी; शैली ओबेरॉय

दिल्ली की नवनिर्वाचित मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने कहा, ‘मैं आप सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं इस सदन को संवैधानिक तरीके से चलाऊंगी. मुझे उम्मीद है कि आप सभी सदन की गरिमा बनाए रखेंगे और इसके सुचारु संचालन में सहयोग करेंगे.’

मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज  ने दी बधाई

मेयर पद के चुनाव में जीत मिलने के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का मेयर बनने पर सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई. वहीं आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज की जीत जनता की जीत है. ये कहा जा सकता है कि गुंडे हार गए और जनता जीत गई. ईमानदारी, सच्चाई और शराफत की जीत हुई है.

उप मेयर पद पर निर्विरोध हो सकता है चुनाव 

मेयर पद पर आप उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की जीत के बाद अब डिप्टी मेयर पद पर निर्विरोध चुनाव होने की आशंका है. शैली ओबेरॉय ने महापौर पद का आसन ग्रहण कर लिया है. वहीं इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी डिप्टी मेयर के पद के चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं.

250 सीटों पर दिसंबर 2022 में हुए थे मतदान

बता दें कि बीते साल 4 दिसबंर 2022 को दिल्ली एमसीडी की 250 सीटों पर मतदान हुए और सात दिसंबर को नतीजे आए जिसमें आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला. 250 सीटों में से 134 पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी वहीं भारतीय जनता पार्टी 104 सीटों पर सिमट गई. मेयर चुनाव के लिए इससे पहले 6 जनवरी , 24 जनवरी और 6 फरवरी को बैठकें हुई थीं. मगर बैठक बेनतीजा साबित हुई थी.