सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से उनके दोस्त, फैमिली और फ्रैंडस सब लोग गहरे सदमें में है. खासकर सिद्धार्थ की कथित गर्लफ्रेंड और होने वाली बीवी शहनाज़ गिल. हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के करीबी दोस्त अबू मलिक ने मीडिया से बात करते हुए इस बात का खुलासा किया कि शहनाज़ गिल सिद्धार्थ शुक्लासे शादी करना चाहती थी. शहनाज़ ने उनसे कहा था कि वो सिद्धार्थ को बोलें कि उन्हें शहनाज़ से शादी कर लेनी चाहिए. साथ ही सिद्धार्थ ने भी अबू से कहा था कि वो शहनाज से बहुत प्यार करते हैं. जानकारी के मुताबिक दोनों की शादी दिसंबर 2021 में होने वाली थी. लेकिन दोनों ने इस बात का सार्वजनिक तौर पर ऐलान नहीं किया था. हालांकि शहनाज़ ने बिग बॉस OTT के प्लेटफॉर्म पर सरेआम ये कहा था कि सिद्धार्थ उनके लिए बॉयफ्रेंड से भी बढ़कर हैं.
दोनों एक्टर्स की शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी. दोनों के परिवार वाले मिलकर फंक्शन और बैंकवेट बुकिंगस की भी प्लेनिंग करने लगे थे. लेकिन ऊपरवाले को कुछ और ही मंज़ूर था. शहनाज़ और सिद्धार्थ का एक दूसरे से शादी करने का सपना हमेशा के लिए अधूरा रह गया. सिद्धार्थ का अचानक यूं चले जाना उनके परिवार और शहनाज़ को गमगीन कर गया.