शाहिद कपूर ने फैंस को दिया नए साल का गिफ्ट, वेब सीरीज फर्जी का टीजर हुआ रिलीज

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने नए साल पर अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है. उनकी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज फर्जी का टीजर रिलीज हो गया है.

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने नए साल पर अपने फैन्स को बड़ा तोहफा दिया है. उनकी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज फर्जी का टीजर रिलीज हो गया है. शाहिद अब तक अपने एक्टिंग करियर में फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन अब जल्द ही वह ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं. साल 2023 के पहले हफ्ते में आ रहा इस सीरीज का टीजर फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)


फर्जी का टीजर रिलीज

शाहिद के फैंस इस शो का काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फर्जी में शाहिद बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे. वह शो में एक पेंटर की भूमिका में नजर आएंगे. दर्शक इस वेब सीरीज का मजा Amazon Prime Video पर ले सकेंगे. अमेजन प्राइम ने फर्जी का टीजर रिलीज करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, 'न्यू ईयर न्यू गुड्स' बता दें कि टीजर रिलीज होने के बाद अब तक इसे लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.

शाहिद का अलग अंदाज 

टीजर में शाहिद का अलग अंदाज देखने के बाद अब फैंस की इस वेब सीरीज को देखने की उत्सुकता काफी बढ़ गई है. इस पोस्ट पर फैंस जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अब मजा आएगा इसका इंतजार मैं एक साल से कर रहा हूं' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अब और इंतजार नहीं कर सकता' इसके अलावा कई यूजर्स इस पोस्ट पर दिल वाले इमोजी शेयर कर रहे हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद आखिरी बार फिल्म जर्सी में नजर आए थे इस फिल्म के बाद वो ब्लडी डैडी में नजर आने वाले हैं.