संजू सैमसन की वाइफ खूबसूरती में किसी से कम नहीं, फेसबुक पर शुरू हुई प्रेम कहानी

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. दोनों की प्रेम कहानी फेसबुक के जरिए शुरू हुई.

भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है. दोनों की प्रेम कहानी फेसबुक के जरिए शुरू हुई. संजू सैमसन को जुलाई 2023 में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है. सैमसन अक्सर टीम से अंदर-बाहर होने को लेकर चर्चा में रहते हैं. वहीं सैमसन की निजी जिंदगी के बारे में भी बहुत कम लोग जानते हैं. 

सैमसन और चारुलता की प्रेम कहानी

सैमसन की पत्नी चारुलता केरल के तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं. चारुलता संजू सैमसन की क्लासमेट थीं. दोनों तिरुवनंतपुरम के इवानियोस कॉलेज में एक साथ पढ़ते थे. संजू सैमसन ने फेसबुक पर चारुलता को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. सैमसन की इस फेसबुक रिक्वेस्ट के बाद ही सैमसन और चारुलता की प्रेम कहानी शुरू हुई.

परिवार शादी के लिए राजी

फेसबुक से शुरू हुआ ये प्यार इस हद तक आगे बढ़ा कि बात शादी तक पहुंच गई. दोनों ने अपने-अपने परिवार से शादी की बात की और दोनों परिवार इस शादी के लिए राजी हो गए. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने शादी से पहले 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.

दोनों की शादी 

इसके बाद संजू और चारुलता ने 22 दिसंबर, 2018 को शादी कर ली. बता दें कि संजू सैमसन ईसाई हैं, जबकि चारुलता हिंदू नायर हैं. दोनों की शादी कोवलम शहर में हुई थी. वहीं चारुलता की बात करें तो वह बेहद खूबसूरत हैं. चारुलता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. चारुलता को इंस्टाग्राम पर 62 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.