फडणवीस के बयान पर भड़के संजय राउत, बोले- 'आप करें तो कूटनीति, हम करें तो बेईमानी?'

Maharastra Politics: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमाई हुई है. संजय राउत ने सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडनवीस के सवालों पर पलटवार किया है.

Sanjay Raut on Eknath,Maharashtra PoliticsShinde: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आरोपों का संजय राउत ने पलटवार किया है. शिवसेना (उद्धवगुट) के सांसद संजय राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे, ने कल कूटनीति की बात की है कि हम एनसीपी के साथ आ गए हैं. तो ये कूटनीति है. उन्होंने कहा कि एनसीपी के साथ उनका गठबंधन कूटनीति है. राउत ने कहा कि अगर एनसीपी के साथ उनका गठबंधन कूटनीति है तो एनसीपी और कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन क्या था? महाविकास आघाड़ी (एमवीए) क्या था? आप करें तो यह कूटनीति है और यदि हम करते हैं तो ये बेईमानी है.

क्या बोले संजय राउत

संजय राउत ने कहा कि, हमने जो किया वह धर्म है, अधर्म नहीं. महाभारत हमें बताता है कि यह अधर्म नहीं, कूटनीति है. जब भी बेईमानी होगी, कूटनीति का इस्तेमाल करना होगा, यह बात राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कल एक कार्यकर्ता बैठक में कही.उनके इस बयान पर ठाकरे समूह के प्रवक्ता संजय राउत ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने सवाल पूछा, "वह कौन सी कूटनीति थी जो आपने की और हमने की?"

झूठी कसम खा रहे उद्धव

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्ध ठाकरे पर निशाना साधा था. फडणवीस ने कहा कि उद्धव बार-बार कसम खाकर अमित शाह पर वादा तोड़ने का आरोप लगाते रहे.उद्धव ठाकरे ने अपने हाल के विदर्भ दौरे पर वहां की पोहरा देवी की कसम खाकर कहा था कि 2019 में उनकी अमित शाह से ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री पद पर सहमति बनी थी.

इस बीच मिल रही खबर के मुताबिक, पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत मुंबई के सत्र न्यायालय पहुंचे हैं.