Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में अभी एक और होगा 'खेल', संजय राउत बोले- शिंदे की जगह लेंगे अजीत पवार

Maharashtra News: अजीत पवार के शिंदे और बीजेपी के गंठबंधन में शामिल हो जाने के बाद शिवसेना उद्धव गुट ने बड़ा दावा किया है. शिवसेना का कहना है कि बीजेपी सीएम शिंदे को किनारे लगाना चाहती है.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में बीते दिन 2 जुलाई को बड़ा उलट फेर देखने को मिला. अजीत पवार ( Ajeet Pwar) ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सबको चौंका दिया. अजीत पवार के इस कदम के बाद महाराष्ट्र की राजनीति को हिला कर रख दिया. इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद राउत ने बड़ा बयान दे दिया है. राउत ने कहा कि अजीत पवार जल्द ही महाराष्ट्र के सीएम बनेंगे. 

अजीत पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं: राउत

संजय राउत ने समाचार एजेंसी से बातचीत में दावा करते हुए कहा कि, आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं. महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने वाला है. एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है...अजीत पवार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बता दें कि शिंदे-भाजपा सरकार में अजित पवार के अलावा आठ एनसीपी नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

अब कांग्रेस को भी तोड़ने वाली है बीजेपी: राउत

उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि, महाराष्ट्र की राजनीति में जो रविवार को हुआ है. ये तो कभी ना कभी होने ही वाला था. भाजपा पूरे देश में जिस तरह की राजनीति करने वाली है, वो कर ले. शिवसेना को तोड़ दिया है, कल NCP को तोड़ दिया. कुछ लोग बोल रहे थे कि कांग्रेस को भी तोड़ने वाले हैं. मगर इससे भाजपा को कोई फायदा नहीं होगा. महाराष्ट्र के लोग गुस्से में हैं और हम लड़ने के लिए तैयार हैं. हम सभी मिलकर लड़ने वाले हैं.

बीजेपी ने गंदी राजनीति कर रही: शिवसेना 

उधर, शिवसेना (यूबीटी) 'मुखपत्र सामना' के एक संपादकीय में दावा किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नेतृत्व में बीजेपी ने न केवल महाराष्ट्र, बल्कि देश की राजनीति को भी 'गंदगी' में डाल दिया है. सामना के संपाकीय में कहा गया, "अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने का रिकॉर्ड बनाया है. इस बार 'सौदा' मजबूत है." दावा किया गया, ''पवार वहां डिप्टी सीएम पद के लिए नहीं गए हैं.