पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 15 में सलमान खान की फीस 350 करोड़ रूपये है. आपको जानकर हैरानी होगी सलमान खान पूरी दुनिया के हाईएस्ट पेड होस्ट है. सलमान खान कलर्स पर दर्शाए जाने वाले शो बिग बॉस को पिछले कई सालों से लगातार होस्ट कर रहे हैं. एक्टर होने का साथ साथ सलमान होस्ट होने की भी काबिलयत रखते हैं. एक अच्छे होस्ट की भूमिका भी वो बखूबी निभाते आ रहे हैं. 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले बिग बॉस सीज़न 15 में सलमान खान शो को होस्ट करने के लिए 350 करोड़ रूपए की भारी भरकम रकम ले रहे हैं. साथ ही दर्शकों को सीज़न 15 में उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और डोनल बिष्ट नज़र आने वाले हैं. बाकी कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. दर्शकों को शो में एक अनोखी चीज़ देखने को मिलेगी. इस बार शो को जंगल थीम दी गई है. शो में जंगल थीम के अनुसार कंटेस्टेंट्स को कम से कम सुविधाएं दी जाएंगी. बिग बॉस सीजन 15 की अवधि 5 महीने की होगी. इस शो का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. सोशल मीडिया पर घर की इनसाइड तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. दर्शकों के बीच इस बात की एक्साइटमेंट देखी जा रही है कि घर में क्या नया और किन हालातों में कंटेस्टेंट्स रहेंगे.