बिग बॉस 16 के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान सौंदर्या के सामने गौतम को बेनकाब करने वाले हैं. सलमान खान कुछ ऐसा खुलासा करने वाले हैं जिसे सुनकर सौंदर्या हैरान रह जाएंगी. प्रोमो के मुताबिक इस खुलासे के बाद सौंदर्या और गौतम के बीच बड़ा धमाका होने वाला है. लेकिन सवाल यह उठता है कि सौंदर्या के भड़क जाने की बात सुनकर सलमान ने ऐसा क्या कह दिया.
#ShukravaarKaVaar mein hua ek naya khulaasa, ab kya hoga Soundarya ka agla kadam? ????
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 4, 2022
Only on #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9.30 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/BRFCDDAndM
सौंदर्या का मजाक
दरअसल, 'वीकेंड का वार' में सलमान खान सौंदर्या से कहते नजर आ रहे हैं कि आप जिस शख्स का बचाव कर रहे थे. उसने तुम्हारे लिए कुछ कहा है. सलमान सौंदर्या को एक क्लिप दिखाते हैं, जिसमें गौतम विज अपनी दोस्त शालीन भनोट और निम्रत कौर अहलूवालिया के साथ बैठे हैं. उस दौरान शालीन और निम्रत सौंदर्या का मजाक उड़ाते हैं और इस पर बिना कुछ कहे गौतम उल्टा हंसते नजर आ रहे हैं.
फूट-फूट कर रोती नजर आ रही सौंदर्या
इस क्लिप को देखने के बाद सौंदर्या नाराज हो गईं और शालीन पर चिल्लाईं और कहा, तुम्हारे सामने तुम्हारे दोस्त मेरा मजाक उड़ा रहे हैं, तुम्हें गौतम को जवाब देना चाहिए था. मैं पिता होता तो मुँह पर तमाचा मार देता, मेरी इज्जत रखता, प्लीज़ चले जाओ. यह सब बोलते हुए सौंदर्या फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि शो में ऐसा पहली बार हुआ है कि सौंदर्या शर्मा बिग बॉस के घर में इतनी इमोशनल हो गई हैं.
वीकेंड का वार
अब 'वीकेंड के वार' एपिसोड में यह देखना दिलचस्प होगा कि गौतम के व्यवहार से दोनों के रिश्ते पर क्या असर पड़ता है. क्या इन सबके बाद सौंदर्या गौतम से मुंह मोड़ पाएगी? या फिर दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा. ये तो एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. लेकिन प्रोमो देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है. आखिर सलमान कंटेस्टेंट्स की पोल खोलने वाले हैं.