सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की अपकमिंग 'फिल्म बंटी और बबली' का टीज़र आउट हो गया है. फिल्म में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के साथ दर्शकों को फिल्म 'Gully Boy' में अपनी अदाकारी से इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और उनके साथ शरवरी भी नज़र आएंगे. फिल्म का ट्रेलर 25 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाला है.
ये भी पढ़ें- अपनी सिंगिंग को सुर-ताल देने वापस लौटी Dhinchak Pooja, कानों से निकला खून
टीज़र देखें
2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' का सीक्वल 2021 में रिलीज़ किया जाएगा. आपको बता दें सैफ और रानी मुखर्जी पूरे 12 साल बाद पर्दे पर साथ नज़र आने वाले हैं. दर्शकों में इस फिल्म को लेकर खासा जोश और उत्साह देखा जा रहा है. अब देखने वाली बात ये है कि क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर खरी उतर पाएगी?