सहारनपुर जिले में एक महिला को मोबाइल फोन चार्ज करने के दौरान कथित तौर पर करंट लग गया, जबकि उसके दो बच्चे झुलस गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने बताया कि जिले के ग्राम कुंडा निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ गंगोह के मोहल्ला इलाहीबख्श में किराए के मकान में रहता है. उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार शनिवार की रात उनकी पत्नी शहजादी और उनके दो बच्चे एक ही खाट पर पड़े मोबाइल को देख रहे थे, उस समय मोबाइल चार्जिंग प्लग से जुड़ा था.
कई राज्यों में बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी
शर्मा ने बताया कि शहजादी सो गई थी, शायद देर रात मोबाइल या चार्जर में बिजली का झटका लगने से हादसा हुआ और शहजादी और उसके बच्चे इसकी चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि तीनों की चीखें सुनकर शहजाद जब उठा तो देखा कि पत्नी और दोनों बच्चे बेहोश हैं. शर्मा ने कहा कि तीनों को रात में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने शहजादी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके दो बच्चों, पांच वर्षीय आरिस और आठ वर्षीय सना का इलाज चल रहा है.