नागौर जिले में मंगलवार को एक भयानक सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इस हादसे में मारे गए सभी लोग उज्जैन जिले से थे.
पुलिस ने बताया की श्रीबालाजी क्षेत्र में एक जीप और ट्रक के बिच भिड़ंत हो गई, इस सड़क हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हुई है. जीप में सवार सभी श्रद्धालु मध्यप्रदेश से लौट रहे थे.
हादसा बीकानेर-जोधपुर हाईवे पर श्रीबालाजी मंदिर के पास हुआ. मृतकों की कुल संख्या में से 8 तो सिर्फ महिलाएं ही है. पुलिस ने यह भी बताया कि सभी लोग मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के सज्जन खेड़ा व दौलतपुर गांव के रहने वाले थे. मृतकों के परिवार की अभी पुष्टि नहीं हुई है. ये सभी लोग करणी माता व रामदेवरा मंदिर दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे.
नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में एमपी लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है।मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल दें व दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 31, 2021
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुःख जताया और मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि नागौर के श्रीबालाजी क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में मध्यप्रदेश लौट रहे 11 दर्शनार्थियों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करी.