यूपी में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

पुलिस ने कहा कि चारों पीड़ित अपनी कार के अंदर थे और अमरूद खरीद रहे थे जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी.

लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक के कुचल जाने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि चारों पीड़ित अपनी कार के अंदर थे और अमरूद खरीद रहे थे जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को पीछे से टक्कर मार दी. घटना उन्नाव जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई. राहगीरों ने पुलिस को बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर से कार पलट गई और 50 मीटर तक गाड़ी का पहिया पलट गया. 

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में पेट्रोल-डीजल हुआ 12 रूपया सस्ता

आपकी जानकारी के लिए बता दें की चारों एक ही परिवार के लोग थे. मौत की खबर सुनते ही परिवार के अन्य लोगों में मातम छा गया. कार में एक छोटा मासूम भी बैठा था जो बहुत ही बुरे तरीके से जख्मी हो गया, जिसे बाद उसे जल्दी से अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना के बाद दोषी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया.