हरियाणा के जींद में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. दरअसल यहां एक बस और क्रूजर जीप की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई है. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 12 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 10 बजे के करीब हुआ. हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल हादसे में जान गंवाने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है कि वह कहां के रहने वाले हैं. पुलिस जांच में जुटी है. घटना की जानकारी के बाद डीएसपी रोहताश ढुल नागरिक अस्पताल पहुंच कर घायलों के हालात का जायजा लिया.
बताया जा रहा है कि क्रूजर जीप भिवनी के मुढाला से यात्रियों को लेकर जींद की तरफ आ रही थी. जबकि रोडवेज बस जींद से भिवनी जा रही थी. तभी टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि क्रूजर के परखच्चे उड़ गए. हादसा होते ही हाहाकार मच गया. मदद के लिए आस पास के लोग फौरन आए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इस हादसे में तीन महिला, एक बच्चा व छह अन्य लोगों समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. चश्मदीदों के मुताबिक तेज बारिश होने चलते कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके चलते यह हादसा हो गया है.