सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के लिए साल 2020 काफी मुश्किल भरा रहा। जिसमें रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए जिम्मेदार होने के कई आरोप लगाए गए। यही नहीं केस में ड्रग्स के एंगल से जांच कर रही एनसीबी टीम ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। जहां पर रिया चक्रवर्ती ने 1 महीने का समय बिताया लेकिन रिया चक्रवर्ती जेल की चार दीवारी से बाहर आ चुकी है जिसको लेकर सुशांत सिंह राजपूत के फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे है। ऐसे में रिया चक्रवर्ती अब सभी पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। वही रिया चक्रवर्ती एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इसके साथ ही इस साल 2021 में रिया चक्रवर्ती की अगली फिल्म 'चेहरे' रिलीज होने वाली है जिसमें वह अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ किरदार निभाती नजर आएंगी। यही नहीं इस फिल्म का डायरेक्शन करने वाले रूमी जाफरी ने हाल ही में रिया चक्रवर्ती से मुलाकात भी की है।
भाई शोविक के साथ घर ढूढ़ती नजर आई रिया चक्रवर्ती
जेल से जमानत पर छूटने के बाद रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती हाल ही में घर तलाशते नज़र आए। जिसमें रिया चक्रवर्ती पिंक कलर की टी-शर्ट और ब्लैक कलर की पैंट में नजर आई जिस पर 'लव इज पावर' लिखा हुआ था । वहीं शोविक ने सफेद कलर की टी-शर्ट, जींस के साथ ब्लैक जैकेट पहन रखा था। शोविक चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले मे स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने 2 दिसंबर को जमानत दी थी।
रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण की इंस्टाग्राम पोस्ट पर उठे सवाल
सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती की कई तस्वीरों रोडीज फेम राजीव लक्ष्मण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी लेकिन इन तस्वीरों पर लिखें राजीव के कैप्शन ने इतने सवाल उठा दिए कि उन्हें माफी मांगते हुए वही अब राजीव लक्ष्मण अब इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम से हटाना पड़ा है। इतना ही नहीं इन तस्वीरों में रिया चक्रवर्ती राजीव लक्ष्मण को गले लगाती और हंसती हुई नजर आ रही थीं लेकिन अब राजीव ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दी हैं। यही नहीं अपने इस पोस्ट को डिलीट करने के बाद राजीव ने सफाई दी है कि उन्होंने गलत शब्दों का चयन किया साथ ही राजीव लक्ष्मण ने लिखा, 'मुझे लगता है कि मेरे गलत शब्दों के चयन के चलते मैंने बिना किसी वजह से परेशानी खड़ी कर दी है लेकिन रिया मेरी एक पुरानी दोस्त है और उससे दोबारा मिलकर मैं काफी खुश हूं। मैं उसके अच्छे के लिए कामना करता हूं।