साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में दूसरा वनडे खेल रही टीम इंडिया अपनी पारी के 15वें ओवर में ही मुश्किल में पड़ गई. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपने एक खराब कॉल पर टीम की मुश्किलें बढ़ा दी थीं. वहीं केशव महाराज के ओवर की ये आखिरी गेंद थी, जिस पर ऋषभ पंत दौड़ने के लिए निकले और फिर वापस आ गए. इसी बीच केएल राहुल भी उनके पास पहुंचे और दूसरे छोर पर उनके रन आउट होने की साफ संभावना थी. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम ने यहां बड़ी गलती की जिससे केएल राहुल बाल- बाल बच गए.
इससे पहले भारतीय टीम ने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे. पारी के 12वें ओवर में शिखर धवन (29) और फिर अगले ही ओवर में विराट कोहली (0) हार गए. दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में थे और दोनों ने पिछले वनडे में ही अर्धशतक जड़े थे.
इस बीच केएल राहुल और ऋषभ को यहां पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठानी पड़ी. लेकिन पंत की इस गलती की कीमत भारत को लगभग चुकानी पड़ी. लेकिन वह भाग्यशाली हो गया. टेम्बा बावुमा ने यहां रन आउट का फायदा उठाते हुए तुरंत नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया.