'Mumbai Diaries' के रिव्यूज़, इस सीरीज़ में क्या अलग है जानें

26/11 की वो दहशत भरी वारदात कभी भुलाई नहीं जा सकती. 'Mumbai Diaries' एक ऐसी वेब सीरीज है जो मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले पर आधारित है.

26/11 की वो दहशत भरी वारदात कभी भुलाई नहीं जा सकती. 'Mumbai Diaries' एक ऐसी वेब सीरीज है जो मुंबई में हुए भीषण आतंकी हमले पर आधारित है. इस वेब सीरीज में हमले के दौरान हुई एक सरकारी अस्पताल की स्थिति दर्शाई गई है. आतंकी घटनाओं पर अक्सर फिल्में सुरक्षा बलों के नज़रिये से फिल्माई जाती है या फिर आतंकियों के नज़रिये से लेकिन इस सीरीज के निर्माता-निर्देशक निखिल अडवाणी ने आतंकी घटनाओं को एक अलग सिरे से पकड़ा है. जोकी वाकई केबिल -ए- तारीफ है. इस वेब सीरीज़ को दर्शकों को ज़रूर देखना चाहिए.