अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यह फिल्म 11 अगस्त को निर्माता-निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' के दिन रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
फिल्म के मेकर्स
फिल्म 'ओएमजी 2' का गाना 'ऊंची ऊंची वादियों में बसते हैं भोले शंकर' मंगलवार को रिलीज हो गया है. इस गाने में रिलीज डेट 11 अगस्त की जगह 'दिस अगस्त' लिखा हुआ है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म के मेकर्स अभी भी इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि फिल्म को कब रिलीज किया जाए.
सेंसर बोर्ड की जांच
फिल्म 'ओएमजी 2' का पोस्टर और टीजर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. पिछले हफ्ते फिल्म देखने के बाद सेंसर बोर्ड की जांच समिति ने कथित तौर पर फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद फिल्म को जांच समिति के पास भेजा गया और बताया जा रहा है कि 17 जुलाई को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने खुद भी फिल्म देखी.
फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट
अभी यह साफ नहीं है कि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट कब मिलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया जा सकता है. अगर फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलता है तो फिल्म के कुछ सीन काटे जाएंगे. अगर फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलता है तो परिवार के साथ बच्चे फिल्म नहीं देख पाएंगे, जिससे फिल्म को काफी नुकसान हो सकता है.
फिल्म की रिलीज
फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि परिवार और बच्चे फिल्म नहीं देख सकते. ऐसे में फिल्म को काफी नुकसान हो सकता है. फिल्म के निर्माता इस बात पर विचार-विमर्श कर रहे हैं कि फिल्म को कैसे रिलीज किया जाए. लेकिन अभी तक फिल्म की रिलीज को लेकर पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है और न ही सेंसर बोर्ड का मुंबई ऑफिस इस बारे में कुछ भी कहने को तैयार है.