क्या शादीशुदा नसीरुद्दीन शाह के लिए रत्ना पाठक ने बदल लिया था धर्म? एक्टर की मां थी खफा

एक वक्त ऐसा था जब नसीरुद्दीन शाह की मां उनसे रत्ना पाठक संग शादी करने को लेकर खफा हो गई थी। जानिए शादी के लिए रखी थी उनके सामने कौन सी शर्त।

फिल्मों और टीवी पर अपनी जबरदस्त तरीके से छापा छोड़ने वाली एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 18 मार्च 1963 को हुआ था। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल इस कदर जीता जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतना कम है। उनके पिता का नाम बलदेव पाठक हैं। वही, मां का नाम दिना पाठक है। वो एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ गुजराती थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। उनकी एक ओर बहन है जिसका नाम है सुप्रिया पाठक, जोकि बहुत अच्छी कलाकार है। आज रत्ना के जन्मदिन पर जानिए दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह और उनकी लव स्टोरी।

1975 में पहली बार रत्ना की मुलाकात 13 साल से बडे़ नसीरुद्दीन शाह से हुई है। उस वक्त दोनों की जिंदगी में पढ़ाई का दौर चल रहा था। उस वक्त रत्ना कॉलेज स्टूडेंट थी और नसीरुद्दीन एफटीआईआई में पढ़ाई कर रहे थे। ऐसा कहा जाता है कि एक नाटक के रिहर्लस के वक्त दोनों पहली बार मिले थे। धीरे-धीरे दोनों को एक-दूसरे के साथ वक्त बीतना अच्छा  लगने लगा था। इसके बाद 1982 में दोनों ने बड़ी ही सादगी के साथ शादी कर ली थी। खुद नसीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने अपनी मां से कहा था कि वो रत्ना से शादी करना चाहते हैं जोकि एक हिन्दू है तब उनकी अम्मी उनसे नाराज हो गई थी और ये तक कहा था कि रत्ना को अपना धर्म बदलकर मुस्लिम बनना पड़ेगा तब ही शादी होगी। लेकिन अपनी मां की बात पर नसीर ने दिया कि रत्ना धर्म को नहीं बदलेगी और फिर किसी तरह दोनों ने शादी कर ली थी। 

जाते-जाते हम आपको बता दें कि नसीर ने 19 साल की उम्र में खुद से 16 साल बड़ी मनारा सीकरी से पहली शादी की थी। बाद में नसीर और मनारा में मनमुटाव इतना बढ़ गया था कि 1982 में दोनों ने तलाक ले लिया था। रत्ना और नसीर के दो बेटे है इमाद शाह और विवाह शाह। वही, पहली बीवी से हीशा शाह नसीरुद्दीन के पैदा हुई थी।