रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस के बीच इसकी चर्चा जबरदस्त रही थी. लेकिन इसकी कहानी ने फैंस को निराश किया, जिसकी वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म ने महज 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई है. आइए हम आपको बताते हैं कि आप इस फिल्म को कहां और कैसे देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अपनी बहन के Ex बॉयफ्रेंड को डेट कर रहीं Khushi Kapoor? वायरल हुई चैट
सिनेमाघरों में बहिष्कार का सामना करने के बाद ही रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' रिलीज हुई, जिसका असर फिल्म की कमाई पर भी पड़ा। अब सवाल यह है कि क्या फिल्म ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन करेगी? फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया है जो रणबीर के फैंस के लिए किसी जन्माष्टमी तोहफे से कम नहीं है. प्राइम वीडियो पर फिल्म को हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी स्ट्रीम किया जा रहा है.