राखी सावंत का पति आदिल दुर्रानी हुआ गिरफ्तार, एक्ट्रेस के भाई और दोस्त ने दिखाए मारपीट के सबूत

राखी सावंत के भाई ने बताया कि आदिल ने राखी को जानवरों की तरह पीटा और उसकी जान लेने की कोशिश की। ताकि सारी प्रॉपर्टी वो खुद ले लें।इसके बाद उनके बगल में खड़े एक शख्स ने राखी की कई तस्वीरें दिखाई हैं जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं।

राखी सावंत एक बार फिर से अपने पति आदिल दुर्रानी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। राखी ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले राखी सावंत ने आदिल की गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा किया था। दरअसल राखी सावंत ने अपने पति आदिल दुर्रानी के खिलाफ मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेश में शिकायत दर्ज कराई थी। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी एक ऑडियो को जारी करके दी है। इसके अलावा राखी ने ये भी कहा कि आदिल उन्हें घर में मारने के लिए आए थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।


इसके अलावा राखी सावंत के भाई ने बताया कि आदिल ने राखी को जानवरों की तरह पीटा और उसकी जान लेने की कोशिश की। ताकि सारी प्रॉपर्टी वो खुद ले लें।इसके बाद उनके बगल में खड़े एक शख्स ने राखी की कई तस्वीरें दिखाई हैं जिनमें उनके शरीर पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं। बता दें कि राखी ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है।


मारपीट और मेडिकल रिपोर्ट्स भी दिखाए


राखी सावंत के भाई राकेश सावंत और दोस्त वाहिद खान ने एक्ट्रेस के साथ हुई मारपीट के सबूत और मेडिकल रिपोर्ट्स भी दिखाए हैं, जो इस बात का सबूत देते हैं कि आदिल उनपर अत्याचार करते थे। इस वीडियो में वाहिद खान कहते नजर आ रहे हैं, 'हर किसी के जहन में है कि क्या आदिल राखी को मारा करता था? अब मैं आपलोगों के सामने ऐसा फोटोग्राफ रखने वाला हूं और एक मेडिकल रिपोर्ट रखने वाला हूं जिससे ये बात साबित हो जाएगी कि आदिल किस कदर से राखी को मारा करता था।' इसके बाद वह राखी के हाथ की चोट दिखाते हैं। वह कह रहे हैं, 'इसे देखकर आपको पता लगेगा कि कितनी बुरी तरह से आदिल एक महिला के साथ पेश आता था। ऐसा कोई नॉर्मल आदमी नहीं हो सकता है, कोई एबनॉर्मल ही हो सकता है, मैंने जब फोटो देखी तो हैरान रह गया। ये तो शुरुआत है, मामली दिख रहा होगा कि हाथ में चोट लगना तो मामूली बात है।' इसके बाद उन्होंने सीने पर लगी चोट की तस्वीर भी दिखाई। उन्होंने कहा- ये उस रात की बात है जब राखी की मां का निधन हुआ था औऱ राखी को उसी रात उसने मारा।