केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर करीब एक साल से चल रहा है. वहीं प्रशासन की ओर से दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर से बेरिकेडिंग हटाई जा रही है. इस मामले को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने खुली चुनौती दी है.
देहरादून में हुआ भीषण सड़क हादसा, खाई में गाड़ी गिरने से हुई 12 लोगों की मौत, कई घायल
गाजीपुर बार्डर पहुंचे टिकैत ने कहा कि प्रशासन जेसीबी की मदद से टेंट को उखाड़ने का प्रयास कर रहा है. सवाल यहीं से उखड़ गए तो किसान सरकारी दफ्तरों के बाहर टेंट लगाएंगे. इसके अलावा राकेश टिकैत ने ट्वीट कर सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने लिखा, अगर दिल्ली की सीमाओं से किसानों को जबरन हटाने की कोशिश की गई तो वे देशभर के सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे.
नवाब मलिक के खिलाफ मोहित कंबोज पर दायर किया 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा
राकेश टिकैत ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था कि हमारी लड़ाई एमएसपी पर तीन काले कानूनों और गारंटी कानून के खिलाफ है. जिन किसानों की फसल कहीं नहीं बिक रही है, वे अपनी फसल बेचने दिल्ली जाएंगे.