राज कुंद्रा की सुनवाई की तारीख हुई तय

मुंबई के हाईकोर्ट ने एक फैसला लिया है, जिसके चलते Mr. Kundra और उनके परिवार के मन में खुशी की लहर दौड़ गई है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होती हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में मुंबई के हाईकोर्ट ने एक फैसला लिया है, जिसके चलते  Mr. Kundra और उनके परिवार के मन में खुशी की लहर दौड़ गई है. इतने लंबे समय की मुश्शकत के बाद राज कुंद्रा को कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है. Mr. Kundra की आखरी जमानत याचिका पर कोर्ट ने 25 अगस्त को सुनवाई करने का फैसला लिया है.

पिछले महीने हुई गिरफ्तारी

19 जुलाई को राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके साथ ही पोर्नोग्राफी केस में शामिल अन्य 11 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं अब अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी सुपर डांसर चैप्टर-4 में जल्द ही अपनी जज की कुर्सी पर बैठीं नज़र आएंगी. लगता है कुंद्रा परिवार के सर से परेशानी के बादल जल्द छंटने वाले हैं.