अब थूकने की समस्या से ऐसे निपटेगा रेलवे

लोगों की थूकने की आदत एक बड़ी समस्या, नहीं दिखेंगे दाग-धब्बों के निशान! इससे निपटने के लिए रेलवे का ये है प्लान.

स्टेशनों पर ईजीस्पिट ​वेंडिंग मशीन लगाना शुरू नागपुर स्थित कंपनी ने स्टेशनों पर ईजीस्पिट ​वेंडिंग मशीन लगाना शुरू कर दिया है. उन्होंने नागपुर नगर निगम और औरंगाबाद नगर निगम के साथ भी करार किया है. ईजीस्पिट की सह-संस्थापक रितु मल्होत्रा ​​ने कहा, ‘‘हमने मध्य, उत्तर और पश्चिम रेलवे के 42 स्टेशनों के लिए भारतीय रेलवे के साथ एक करार किया है. हमने कुछ स्टेशनों पर ईजीस्पिट वेंडिंग मशीन लगाना शुरू भी कर दिया है.