Punjab में सियासी गर्माहट के बीच राहुल का ट्वीट, बोले - 2014 से पहले लिंचिंग शब्द नहीं सुनते थे

पंजाब में भीड़ द्वारा अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत पर जहां सियासी बयानबाजी जारी है, इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट लिंचिंग को लेकर आया है.

पंजाब में भीड़ द्वारा अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत पर जहां सियासी बयानबाजी जारी है, इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट लिंचिंग को लेकर आया है. इसमें उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लिखा है कि लिंचिंग शब्द 2014 से पहले नहीं सुना गया था.


आपको बता दें कि पंजाब में हुई दोनों घटनाओं पर ज्यादातर नेता खुलकर नहीं बोल रहे हैं क्योंकि मामला बेअदबी से जुड़ा है. हालांकि राहुल गांधी से पहले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा था कि बेअदबी करने वालों को फांसी दी जानी चाहिए.

ओमिक्रॉन पर नई स्टडी में हुआ खुलासा, कोविड-19 पर दावे से बढ़ेगी पुरुषों की चिंता

राहुल गांधी के ट्वीट पर बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने राहुल के पिता राजीव गांधी को लिंचिंग का जनक बताया है.