कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्रक से की गई यात्रा का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए शेयर किया. राहुल गांधी ने ट्रक ड्राइवरों की समस्याएं सुनने के लिए पिछले सोमवार को दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच सफर तय किया था. राहुल गांधी ने बताया, ''यह 6 घंटे की बेहद रोचक ट्रक यात्रा थी, जिसके दौरान मैंने ट्रक ड्राइवरों के जीवन के बारे में बहुत जाना.''
ढाबे पर चालकों के साथ की बातचीत
डिस्क्रिप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से शिमला जाते वक्त मुरथल में राहुल गांधी की मुलाकात पंजाब और हरियाणा के ट्रक ड्राइवरों के एक समूह से हुई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चालक के बगल वाली सीट पर बैठे हुए राहुल गांधी दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद एक ढाबे पर ड्राइवरों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
चालकों से पूछे कई सवाल
राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान का 35 सेकंड का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, "छह घंटे की दिल्ली-चंडीगढ़ यात्रा में ट्रक चालकों के साथ दिलचस्प बातचीत. 24 घंटे सड़कों पर बिताकर, वे भारत के हर कोने को जोड़ते हैं." वीडियो में आगे यह भी देखा जा सकता है कि, एक ढाबे में राहुल गांधी ट्रक ड्राइवरों से पूछते दिख रहे हैं कि वे इस काम में कैसे आए, शुरुआत कैसे की, महीने भर में कितना चला लेते हैं, कितने दिन ट्रक चलाते हैं और छुट्टियां कितनी मिलती हैं? इसके अलावा भी कई सवाल किए.
एक चालक के कहने पर ट्रक में बैठे
एक ट्रक ड्राइवर प्रेम राजपूत की ओर से आग्रह किए जाने पर राहुल ने उसके ट्रक से चंडीगढ़ तक का सफर पूरा किया. पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राहुल गांधी ने राजपूत और उनके साथी राकेश के साथ काफी बातचीत की, जिसमें छह घंटे कब बीत गए, पता ही नहीं चला.