Bihar Vidhan Sabha: 'बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों पर हो रही कार्रवाई', राबड़ी देवी ने पीएम पर साधा निशाना

Bihar News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्षी दलों को परेशान कर रही है.

Rabri Devi Statement: बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार यानी आज से शुरु हो गया है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा परिसर में भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया. विधान परिषद की कार्यवाही शोक प्रस्ताव के बाद मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन बाहर आने के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पत्रकारों ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चार्जशीज के बारे सवाल किया तो वो केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई. 

BJP कर रही जबरदस्ती: राबड़ी देवी

राबड़ी देवी ने कहा कि, एक ही मामले में बार-बार चार्जशीट करना, उचित है क्या? हम लोगों के साथ जबरदस्ती हो रही है. भाजपा और भारत सरकार सभी के साथ जबरदस्ती कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यही काम है. विकास का कोई काम तो किया नहीं. उनकी घोषणा केवल घोषणा ही रह गई. देश का पैसा लूट कर पार्टी कार्यालय और मॉल बना दिया. 

बीजेपी ने तेजस्वी के इस्तीफे की मांग की

वहीं विपक्षी पार्टी भाजपा ने तेजस्वी यादव पर सीबीआई चार्जशीट के मुद्दे पर सदन के बाहर और अंदर जमकर नारेबाजी और इस्तीफे की मांग की. सदन की कार्यवाही के पहले ही दिन की औपचारिकता पूरी कर स्थगित कर दिया गया. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष अगले चार दिन तेजस्वी यादव को नई शिक्षक नियमावली, डोमिसाइल नीति और डिप्टी तेजस्वी यादव को सीबीआई द्वारा चार्जशीटेड करने के मामले पर भाजपा महागठबंधन सरकार को घेरेगी.