'वारिस पंजाब दे' का चीफ अमृतपाल सिंह अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है. अब हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि पंजाब पुलिस की नाकामी है. पुलिस खुफिया तंत्र पुरी तरह फेल है. आखिर पंजाब पुलिस के 80 हजार जवान क्या कर रहे? जब अमृतपाल सिंह फरार है. कोर्ट ने पंजाब सरकार से मामले की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. पंजाब और हरियाण हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान ये भी बताया गया कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर एनएसए लगा दिया गया है. हाईकोर्ट में अब चार दिन बाद इस मामले पर सुनवाई होगी.
अमृतपाल के सहयोगियों पर लगाया गया NSA
पंजाब पुलिस के महानिरिक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया, अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाया गया है. अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह, जिन्हें गिरफ्तार किया गया था, उनपर भी कड़े कानून के तहत मामला दर्ज किए जाने की संभावना है.
ISI की संलिप्तता का संदेह
पंजाब पुलिस कहना है कि अमृतपाल सिंह पर विदेशी फंडिंग के अलावा पाकिस्तान की ISI की संलिप्तता का संदेह है. आरोपी हवाला चैनलों का भी इस्तेमाल कर रहे थे. हमारे पास सबूत हैं कि आरोपी अमृतपाल के करीबी सहयोगियों की 'आनंदपुर खालसा फौज' (एकेएफ) बना रहे थे.
पंजाब में कानून-व्यवस्था चुस्त: सीएम भगवंत मान
वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने एक संदेश जारी किया है. भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में कानून-व्यवस्था चुस्त है. पंजाब की शांति से हम खिलवाड़ नहीं करने देंगे. इसमें किसी तरह का समझौता नहीं होगा. हम देश के खिलाफ काम करने वाले लोगों को छोड़ेंगे नहीं. मान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कुछ तत्व विदेशी ताकतों की मदद से पंजाब का माहौल खराब करने की बात कर रहे थे और नफरत भरे भाषण दे रहे थे.
हम लोग देशभक्त हैं: सीएम केजरीवाल
उधर पंजाब की कानून व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल का कहना है, 'हम देशभक्त लोग हैं, भारत माता से प्यार करते हैं और अगर कोई भारत माता के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई करेगा तो उसे छोड़ा नहीं जाएगा.
इंटरनेट सेवाएं 23 मार्च तक बंद
पंजाब सरकार ने कहा कि तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, संगरूर अमृतसर के कुछ इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं, वॉयस कॉल को छोड़कर 23 मार्च दोपहर 12 बजे बंद रहेंगी. इसके अलावा कुछ शहरों में मंगलवार दोपहर 12 बजे से इंटरनेट सेवाएं चालू कर दी जाएंगी.