भारतीय यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म, जानिए कब लॉन्च किया जाएगा Battlegrounds Mobile India

यूजर्स का इंतजार हुआ खत्म जानिए कब भारत में लॉन्च किया जाएगा Battlegrounds Mobile India.

पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) के भारत में लाखों फैंस मौजूद हैं. अब उन सभी फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. नए अवतार के साथ वो वापसी करने वाला है. Battlegrounds Mobile India के नाम से वो रीलॉन्च होने जा रहा है. इसको लेकर प्री- रजिस्ट्रेशन तक शुरू हो चुका है. जल्द  ही इसे यूजर्स के लिए रोकआउट तक कर दिया जाएगा, लेकिन आइए जानते हैं कि ब ये गेम शुरू होने जा रहा है.


ये भी पढ़ें: डॉक्टरों से बातचीत करते वक्त भावुक हो बैठे PM मोदी, कहा- बच्चों को बचाना जरूरी

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये गम भारत में आने वाली 10 जून को लॉन्च कर दिया जाएगा.  लॉन्चिंग से पहले गेम के बीटा फॉर्मेट को कुछ वक्त के लिए पेश तक किया जाएगा. इस वक्त भारत के एंड्रॉयड यूजर्स के इस्तेमाल के लिए गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि जून में एंड्रॉयड के साथ-साथ एप्पल के यूजर्स के लिए भी इसे लॉन्च किया जा सकता है.


 8 साल बाद रेप केस में Tarun Tejpal बरी, गोवा की सेशन कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

इस गेम को लॉन्च करने वाली कंपनी क्राफ्टन ने कहा कि इस  बार डेटा सिक्योरिी और प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है. कंपनी की माने तो इस बार यहां तक की लॉ-रेगुलेशन का भी ध्यान रखा जाएगा. वैसे 18 साल से कम के यूजर्स के लिए इस बार नियम थोड़े सख्त होने वाले हैं.  यहां तक की इस गेम को खेलने के लिए माता-पिता के परमिशन की भी जरूरत होगी. साथ ही पैरेंट्स का मोबाइल नंबर तक देना होगा, जिससे ये पता लगेगा कि वो गेम खेलने लायक है या नहीं. सिर्फ 3 घंटे ही गेम को खेला जाएगा. ये गेम बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम मोबाइल डिवाइस पर एक फ्री-टू-प्ले फीचर के रूप में लॉन्च होगा. बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया केवल भारत में उपलब्ध होगा.