Propose Day 2022: प्रपोज़ डे वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को मनाया जाता है. इस दिन कपल्स और लव बर्ड्स अपने दिल की बात कहकर अपने प्यार का इज़हार करते हैं. ऐसे में अगर ये इज़हार शेरो-शायरी के ज़रिए किया जाए तो आपके पार्टनर के आपसे इम्प्रेस होने के ज़्यादा chances हैं. इसलिए आज प्रपोज़ डे के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ रोमांटिक मैसेज जिन्हें आप अपने पार्टनर को Whatsapp, Facebook, message या किसी भी सोशल साइट के ज़रिए भेजकर इज़हार-ए-मोहब्बत कर सकते हैं.
> प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता है
सच्चे दिल का साथ मिले तो नसीब भी बदल जाता है
प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,
तो कितना भी गिरा आ इंसान भी संभल जाता है.
Propose Day 2022
> ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं,
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं,
जब तक है मेरी जिंदगी,
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं।
>फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम।
Propose Day 2022
>उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उनसे कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूं नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है?
>दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता है
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है
देखा है जबसे तुम्हें मैंने, ए मेरे सनम
दिल सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करना चाहता है।
Propose Day 2022
>आज इजहार-ए-दिल का मौका है
तू कुबूल करे इसे यही मेरा तौहफा है
यूं तो महबूबा के लिए चांद तारे तोड़ लाऊ
पर ये कुदरती तोहफा भी तेरे आगे फीका है।
Propose Day 2022
>आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करें हम अपना ये हाल-ए-दिल,
एक तुम ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते।