कोरोना के कहर ने पूरे देश को तबाह करके रख दिया है और अब इसी बीच खबर आई है कि कोरोना ने प्रो कबड्डी लीग में भी दस्तक दे दी है. मंगलवार से बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के दूसरे मुकाबले को स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- IPL: लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने जारी किया अपने टीम का नाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार की रात को मशाल स्पोर्ट्स ने दो टीमों के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसकी वजह से 25 जनवरी यानी आज मंगलवार के दिन सिर्फ एक मुकाबला ही खेला जाएगा. खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से 25 से 30 जनवरी के बीच होने वाले कई मुकाबलों के कार्यक्रम में परिवर्तन भी किया गया है.
ये भी पढ़ें:- Delhi: CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, अब दफ्तरों में लगेंगे अंबेडकर और भगत सिंह के फोटो
सबसे पहले उन सभी खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है जो कोरोना संक्रमित पाए गए है. आज के दिन पटना पायरेट्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होना था लेकिन इन्ही करणों से मैच को स्थगित कर दिया गया. नए शेड्यूल के अनुसार 25 से 30 जनवरी तक प्रतिदिन एक-एक मुकाबले ही खेले जाएंगे.